24.1 C
Raipur
Thursday, October 23, 2025

मुकेश अंबानी की रिलायंस का बड़ा दांव, एक ही ऐप से मिलेगा सस्ता लोन, इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड

Must read

मुकेश अंबानी की रिलायंस ने नवरात्रि के फेस्टिव सीजन में बड़ा दांव खेला है। रिलायंस ग्रुप की जियो फाइनेंशियल सर्विस ने जियो फाइनेंस ऐप का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह ऐप अब गूगल प्ले स्टोर एपल ऐप स्टोर और मायजियो पर मौजूद है। रिलायंस इस ऐप के जरिए आकर्षक ब्याज दर पर लोन दे रही है। साथ ही इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने की सुविधा मिलेगी।

  1. जियो फाइनेंशियल के जियोफाइनेंस ऐप में यूजर्स को कई वित्तीय सुविधाएं मिलेंगी।
  2. सेविंग एकाउंट, लोन, इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड का वन-स्टॉप-डेस्टिनेशन रहेगा।
  3. जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में करीब 15 लाख ग्राहकों ने बचत खाता खुलवाया।

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने पहले से बेहतर वित्तीय सेवाएं देने के लिए अपनी जियोफाइनेंस ऐप के स्टेबल वर्जन को लॉन्च कर दिया है। जियोफाइनेंस ऐप का बीटा वर्जन करीब 4 महीने पहले 30 मई, 2024 को लॉन्च किया गया था। तब से अब तक इसे 60 लाख यूजर डाउनलोड कर चुके हैं।

जियो फाइनेंशियल का दावा है कि नए ऐप को ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर बेहतर बनाया गया है। नया ऐप गूगल प्ले स्टोर, एपल ऐप स्टोर और मायजियो से डाउनलोड किया जा सकेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article