कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत बांगो थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन कोसगई दाई मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं। जानकारी के अनुसार इसमें पांच लोग घायल हो गए थे। जिन्हे घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस टीम को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि बाकी गंभीर घायलों का उपचार जारी है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय और शोक का माहौल व्याप्त हैं। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सको ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक मृतक की पहचान नंदलाल यादव (35) के रूप में की गयी हैं। दूसरे मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोसगई दाई मंदिर को श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र माना जाता है। इस हादसे के बाद मंदिर के आसपास के ग्रामो में डर और चिंता का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इतनी बड़ी दुर्घटना पहली बार घटित हुई है।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है, जबकि तीन अन्य घायल हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील करी कि बारिश के दौरान खुले मैदान और ऊंचे पेड़ों से दूर रहें ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।