28.1 C
Raipur
Tuesday, March 18, 2025

नई Maruti Dzire की कैब फ्लीट में एंट्री! Tour S वेरिएंट लॉन्च, इन बेहतरीन फीचर्स से है लैस

Must read

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने नई Maruti Dzire को नवंबर 2024 में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके Dzire Tour S को लॉन्च कर दिया है, इसके कंपनी कमर्शियल फ्लिट ऑपरेटरों को ध्यान में रखकर लेकर आई है। इसे स्टैंडर्ड Dzire के बेस-स्पेक Lxi वेरिएंट पर बेस्ड रखा गया है और इसमें कुछ खास बदलाव भी किए गए हैं। आइए जानते हैं कि नई Maruti Dzire Tour S में आपको क्या कुछ नया देखने के लिए मिलेगा।

1. कीमत

नई जनरेशन Maruti Dzire Tour S की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है और इसके CNG वर्जन की कीमत 7.74 लाख रुपये है। यह कीमत नई डिजायर को कमर्शियल कैब ऑपरेटरों के लिए एक अट्रैक्टिव ऑप्शन बनाती है।

2. डिजाइन

  1. नई Dzire Tour S को तीन कलर ऑप्शन आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्लूइश ब्लैक में पेश किया गया है। इसके आर्कटिक व्हाइट कलर को खासकर कमर्शियल कैब के लिए जाना जाता है। इसपर ‘Tour S’ की बैजिंग भी दी गई है, जो इसे रेगुलर Dzire मॉडल से अलग बनाती है।
  2. यह रेगुलर Lxi वेरिएंट की तरह ही दिखाई देती है। इसके फ्रंट में ब्लैक ग्रिल, हॉरिजेंटल स्लैट्स और ब्लैक पैनल दिया गया है। इस वेरिएंट में DRLs और फॉग लाइट्स नहीं दी गई है।
  3. इसके साइड प्रोफाइल में ब्लैक डोर हैंडल और ब्लैक ORVMs दिए गए हैं और टर्न इंडिकेटर को फेंडर पर अलग से जगह दी गई है। इस वेरिएंट में 14-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।
  4. इसके पीछे की तरफ LED टेल लाइट्स दिए गए हैं, जो रेगुलर Dzire में मिलते हैं और दोनों टेल लाइट्स को जोड़ते हुए ब्लैक स्ट्रिप दी गई है।

3. इंटीरियर और फीचर्स

  1. Maruti Dzire Tour S का इंटीरियर वैसा ही है, जैसा रेगुलर डिजायर में मिलता है। इसमें ब्लैक और बेज थीम दी गई है, लेकिन इसके डैशबोर्ड पर फॉक्स वुडन इन्सर्ट नहीं दिया गया है। इसे लेने के बाद कमर्शियल ऑपरेटरों को इंफोटेनमेंट सिस्टम को आफ्टरमार्केट फिटमेंट के जरिए लगवाना पड़ेगा। इसमें मैन्युअल एसी कंट्रोल्स और सेंटर कंसोल में सिर्फ दो कप होल्डर्स को दिया गया है।
  2. इसमें फीचर्स के रूप में चारों पावर विंडो, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लोगों की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

4. इंजन

नई Maruti Dzire Tour S को पेट्रोल और CNG दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका CNG किट वाला इंजन 70 PS की पावर और 102 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल इंजन 26.06 kmpl और CNG किट वाला इंजन 34.30 km/kg तक का माइलेज देता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article