16.3 C
Raipur
Sunday, January 19, 2025

Kia Syros SUV के लॉन्‍च से पहले जारी हुआ नया टीजर, मिली Panoramic Sunroof सहित इंटीरियर की मिली जानकारी

Must read

भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग रहती है। इसी को देखते हुए वाहन निर्माता भी लगातार अपने वाहनों को अपडेट करते रहते हैं। कई वाहनों को अपडेट करने के साथ ही नए वाहनों को भी इस सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाता है। अब साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia भी नई Compact SUV को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्‍च से पहले नई एसयूवी का एक और टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। नए टीजर में किस तरह की जानकारी सामने आई है, इसे कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कंपनी की ओर से पहले भी इसके नए टीजर जारी किया गया है। इसमें एसयूवी की मामूली झलक को दिखाया गया है। इसके मुताबिक एसयूवी के फ्रंट को हाल में लॉन्‍च की गई Kia Carnival और EV9 की तरह रखा गया है। साथ ही इसमें भी कार्निवल की तरह हेडलाइट्स को रखा गया है। एलईडी लाइट्स के साथ ही एलईडी डीआरएल भी नई एसयूवी में मिलेंगी। बोनट के सेंटर में किआ का लोगो दिया गया है।

किआ की ओर से ऑफर की जाने वाली एसयूवी और एमपीवी में काफी बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। ऐसे में कंपनी की नई एसयूवी को भी काफी प्रीमियम लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ ही इंटीरियर को सिंगल टोन में रखा जा सकता है। जिसमें एंबिएंट लाइट्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, एयर प्‍यूरीफायर, ऑटो एसी, एबीएस, छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article