20.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

न्यू ईयर डील! Nothing Phone 2 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, बचत का सुनहरा मौका

Must read

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Nothing Phone 2 आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। नथिंग फोन 2 का 256 जीबी वेरिएंट अब किफायती कीमत पर बिक्री के लिए मौजूद है। स्टाइलिश डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स से लैस फोन बैंक ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस पर कुछ एक्स्ट्रा ऑफर भी मिल रहे हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत काफी कम रह जाती है। फ्लिपकार्ट न्यू ईयर सेल के मौके पर कई स्मार्टफोन पर अच्छे डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इनमें सबसे ज्यादा छूट नथिंग फोन 2 पर मिल रही है। यूं तो इसकी कीमत 54,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद प्रभावी कीमत 37,999 रुपये रह गई है।

इस फोन पर फ्लिपकार्ट कई एक्स्ट्रा ऑफर भी दे रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके की गई खरीदारी पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है, जबकि वनकार्ड के जरिये 500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इस पर 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसका लाभ लेने के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए। अगर पुराने डिवाइस की सही वैल्यू मिल जाती है, तो फोन और भी कम कीमत पर मिल सकता है।

डिस्प्ले: इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है। परफॉर्मेंस: फोन 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ एंड्रॉइड 13 (अपग्रेडेबल) पर चलता है। इसमें Qualcomm का Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा: फोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए डुअल 50MP रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा है। बैटरी: पावर देने के लिए 4,700mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिजाइन: पानी-धूल से सेफ्टी के लिए IP54 रेटिंग मिली हुई है, साथ में एल्युमिनियम फ्रेम भी मिलता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article