16.3 C
Raipur
Sunday, January 19, 2025

New Year Wishes 2025: इन प्यारी विशेज के साथ बनाएं साल का पहला दिन खास, दिल खोलकर दें अपनों को बधाई

Must read

कुछ ही घंटों में हम नए साल का स्वागत करने वाले हैं। बीता साल जहां कई सारी यादें देकर जाता है, तो वहीं आने वाला साल नई खुशियां और उम्मीदें लेकर आता है। ऐसे में लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मनाते हैं और इसका स्वागत करते हैं। नए साल पर अपने करीबियों और खास लोगों को शुभकामनाएं देना इन्हीं में से एक है। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर आने वाले साल को बेहतरीन बनाने की दुआ करते हैं। इस खास मौके पर अगर आप अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को शुभ संदेश देना चाहते हैं, तो इन प्यारे संदेशों को जरिए उन्हें न्यू ईयर विश कर सकते हैं।

अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको  नए साल में नई उम्मीदें और नए अवसर आएं, भगवान आपके जीवन को हर कदम पर खुशियों से रोशन करें। नए साल का स्वागत पूरी उम्मीद और जोश के साथ करें। पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम, कीजिए खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।  दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए नई खुशियां लेकर आए नया

साल जीवन की हर मुसीबत से दूर रखे अरमान हो पूरे, कोई दुख न आए कभी नया साल मुबारक हो, खुश रहो सभी। अब मनाओ खुशियां और बांटो भी जो ये नया साल आया है। दोस्ती का हर लम्हा खूबसूरत हो हर सपना पूरा हो और हर दिन नई खुशियां लाए इस साल भी हमारी दोस्ती हमेशा के लिए यूं ही बरकरार रहे  नया साल एक नए सूरज की तरह है जो हमें हर दिन नई रोशनी और ऊर्जा देता है इस साल आपके जीवन में केवल उजाला और खुशियां हों  नया साल एक खाली किताब की तरह है इसे अपने सपनों और मेहनत से भरें आपके हर पन्ने पर सफलता की कहानी लिखी जाए

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article