कश्मीर के मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले पहलगाम में 26 बेगुनाह पर्यटकों की जान लेने वाला आतंकी हमला हुआ, जिसे देखकर हर कोई सदमे में है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर इन निर्दोष लोगों को मारा, उनका उद्देश्य देश में अशांति फैलाना था।
बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी इस घृणित हमले पर दुख जता रहे हैं और आतंकवाद को खत्म करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच, सुनील शेट्टी ने एकता पर जोर देते हुए एक कड़ा संदेश दिया। अभिनेता ने हाल ही में फैंस को एकता का पाठ पढ़ाते हुए न डरने की सलाह दी।
कश्मीर में छुट्टियां मनाएंगे सुनील शेट्टी
लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड इवेंट में शामिल होने के दौरान, सुनील शेट्टी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “कश्मीरी बच्चों की कोई गलती नहीं है। कश्मीर हमारा था, है और हमेशा रहेगा। आज से अगली छुट्टी हमारी कश्मीर में होगी, कहीं और नहीं। हमें यह दिखाना होगा कि हम डरने वाले नहीं हैं।”
View this post on Instagram
बहकावे में न आने की दी सलाह
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “हमारे लिए धर्म सेवा ही ईश्वर की सेवा है। ऊपर वाला सब देखेगा और जवाब भी देगा। इसलिए, हमें एकजुट होकर यह दिखाना होगा कि हम किसी भी तरह के डर में नहीं आ सकते। कश्मीर हमारा था, है और हमेशा हमारा ही रहेगा। फौज और नेता इस काम में लगे हुए हैं।”
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्में
सुनील शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सोमनाथ युद्ध पर आधारित फिल्म “केसरी वीर” में नजर आएंगे, जो 16 मई को रिलीज होगी। इसके अलावा, वह “वेलकम टू द जंगल”, “हेरा फेरी 3” और “सन ऑफ सरदार 2” जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे।