19.1 C
Raipur
Sunday, January 19, 2025

Nitish Reddy का शतक और कमेंट्री बॉक्‍स में रो पड़ा दिग्‍गज, कहा- ये आंखों में आंसू वाली सेंचुरी

Must read

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने शानदार शतक लगाया। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप हुई। नीतीश रेड्डी ने स्‍कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। नीतीश के शतक के बाद कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री, पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और टीवी प्रस्तोता जतिन सप्रू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

नीतीश के शतक के बाद रवि शास्‍त्री काफी भावुक हो गए। इतना ही नहीं इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी आ गए। उन्‍होंने कमेंट्री के दौरान कहा, “ये आंखों में आंसू वाला 100 है, सिर्फ पिताजी का नहीं मेरा ख्याल है पूरे दर्शक जो यहां पर हैं सबकी आंखों में आंसू होंगे।” शास्‍त्री ही नहीं शतक के बाद नीतीश रेड्डी के पिता भी काफी इमोशनल हो गए।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के फेल होने के बाद नीतीश रेड्डी ने पहले तो भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाया। नीतीश अभी 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर नाबाद हैं। अब भारतीय टीम मुकाबले को जीत भी सकती है और यह टेस्‍ट ड्रॉ भी करा सकती है। नीतीश रेड्डी ने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्‍ट में डेब्‍यू किया था। पर्थ में विराट कोहली ने रेड्डी को डेब्‍यू कैप सौंपी थी।

नीतीश रेड्डी ने अभी अपने करियर का चौथा टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं। उन्‍होंने 4 टेस्‍ट की 6 पारियों में 71.00 की औसत और 66.98 की स्‍ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने एक ही शतक लगाया है। अभी उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 105 रन है। उन्‍होंने पर्थ टेस्‍ट में 41- 38* रन, दूसरे टेस्‍ट में 42 – 42 रन और ब्रिसबेन टेस्‍ट में 16 रन की पारी खेली थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article