लखनऊ. कहते न मौत का ठिकाना नहीं है. मौत कभी भी और कही भी आ सकती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां चलती बस में एक इंस्पेक्टर को हार्ट अटैक आ गया और पुलिस वाले की मौत हो गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया.
बता दें कि इंस्पेक्टर लखनऊ से प्रयागराज आते समय चलती बस में हार्ट अटैक आया. बस में ही उनकी मौत हो गई. हालांकि, प्रयागराज में बस से उतारकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों नें मृत घोषित कर दिया.
2013 बैच के यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात थे. हाल ही में प्रयागराज से लखनऊ ट्रांसफर हुआ था.