30.9 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

Normal vs Power Petrol: सर्दियों में रेगुलर या पावर पेट्रोल में से कौन बेहतर, किससे मिलेगी ज्यादा माइलेज

Must read

जब आप अपनी कार या बाइक में पेट्रोल भरवाने जाते हैं तो पेट्रोल पंप पर आपको अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन देखने के लिए मिलते हैं। इन फ्यूल की कीमत भी अलग-अलग होते हैं। जब कीमत में फर्क है तो क्वालिटी में भी डिफरेंस आता है तो माइलेज पर भी असर पड़ता होगा, आप यह जरूर सोचते होंगे। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको  रेगुलर और पावर पेट्रोल के बीच क्या डिफरेंस है और सर्दियों में आपकी कार के लिए कौन-सा फ्यूल सही रहेगा इसके बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में.

जब आप पेट्रोल पंप पर जाएंगे तो आपको इसके अलग-अलग नाम देखने के लिए मिलेंगे। जिसकी वजह से आपको कंफ्यूजन हो सकती है कि कौन-सा सही है। इस पेट्रोल को पावर पेट्रोल के अलावा एक्स्ट्रा माइल, हाई स्पीड और स्पीड नाम से भी जाना जाता है। अगर आप दोनों फ्यूल टाइप में कंफ्यूज होते हैं कि कौन-सा बेहतर होता है, तो  जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि पावर पेट्रोल एक प्रीमियम फ्यूल होता है। इन दोनों में रेगुलर और पावर पेट्रोल बड़ा अंतर यह होता है

कि पावर पेट्रोल में ऑक्टाइन लेवल ज्यादा देखने के लिए आपको मिलेगा। रेगुलर पेट्रोल में ऑक्टाइन का लेवल 87 होता है तो वहीं, पावर पेट्रोल में 91 से 94 तक ऑक्टाइन लेवल देखने के लिए मिलता है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह ऑक्टाइन क्या होता है? इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि जिस पेट्रोल में ज्यादा ऑक्टाइन होता है वो इंजन में इंजन-नौकिंग और डेटोनेटिंग को कम करने में मददगार होता है। इसकी वजह से इंजन से आने वाली आवाज कम होती है। इसकी वजह से आपका इंजन अपनी पूरी कैपेसिटी से काम करता है।

  1. पावर पेट्रोल हाई क्वालिटी वाले फ्यूल के रूप में काम करता है, डो इंजन के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। इसकी गाड़ी की पावर और रिएक्शन टाइम बेहतर होती है।
  2. पावर पेट्रोल का इस्तेमाल करने से इंजन के अंदर कम गंदगी और कार्बन जमा होती है, जिससे इंजन का लाइफ बढ़ती है और उसकी परफॉर्मेंस बेहतर बना रहता है।
  3. पावर पेट्रोल पेट्रोलियम को बेहतर मिश्रण से बनाया जाता है। यह इंजन से निकलने वाले हानिकारक गैसों और प्रदूषण को कम करने में मददगार होता है।
  4. पावर पेट्रोल से फ्यूल एफिशिएंसी अच्छी मिलती है। इसका इस्तेमाल करने से गाड़ी को कम फ्यूल में अधिक दूरी तक करने में मदद मिलती है, जिससे आपके पैसे की बचत होती है।
  5. पावर पेट्रोल का इस्तेमाल करने से गाड़ी का माइलेज भी बेहतर हो सकती है। इससे पेट्रोल की खपत कम होती है और वाहन से ज्यादा दूरी का सफर तय करने में मदद मिलती है।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article