26.6 C
Raipur
Tuesday, June 24, 2025

अब ये एप्प करेगा आकाशीय बिजली से अलर्ट, एंड्रॉइड मोबाईल पर आप भी आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड …

Must read

रायपुर. आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन और पशु हानि की घटनाओं से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा दामिनी एप्प विकसित किया गया है. इस मोबाइल एप्प से आकाशीय बिजली घटित होने की पूर्वानुमान (20 से 31 किलोमीटर का दायरा), आवश्यक तैयारी और उपाय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.जिले में आकाशीय बिजली गिरने से जन और पशु हानि की बढ़ती घटना को दृष्टिगत रखते हुए शासन ने सभी विभाग प्रमुखो और मैदानी अमलों को दामिनी एप्प डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस एप्प को डाउनलोड करने की अपील की है

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article