30.1 C
Raipur
Tuesday, February 11, 2025

एनपीएल बैडमिंटन: पिछले विजेता अतुल चंद्राकर ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष का खिताब पुनः अपने नाम किया

Must read

नवा रायपुर :: 20 जनवरी – एनपीएल : विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।उक्त आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी ने हिस्सा लिया।

महिला सिंगल फ़ाइनल में ऊर्जा विभाग की भावना देशमुख ने मंत्रालय एनआईसी की योगिता साहू को 15-7, 15-8 से सीधे सेट में शिकस्त दी, ज्ञात हो कि भावना कई बार राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है।पुरुष सिंगल फाइनल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से साल 2024 के विजेता अतुल चंद्राकर ने हरीश देवांगन, मंत्रालय को सीधे सेट में 21-17, 21-18 रोमांचक जीत दर्ज की। पुरुष डबल्स फाइनल में सदानंद दिल्लीवार और हेमंत नायक की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15-21, 21-18, 21-18 से स्वराज साहू और विकास की जोड़ी को हराकर विजेता बने।

फाइनल मैच के दौरान एनपीएल के संयोजक कमल वर्मा, सह संयोजक जय कुमार साहू, आह संयोजक संतोष कुमार वर्मा, बैडमिंटन प्रभारी जगदीप बजाज, टाकेश कुमार (ट्राइबल विभाग), सोनाली तिड़के, लोकेश वर्मा, जी आर परसे, मनोज कीर, सुशील सिन्हा, संदीप साहू, महेश्वर परिदा सहित फाइनल मैच में भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article