नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर निर्धारित थी जिसे अब 8 दिसंबर 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी आईटीआई से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
इस भर्ती में पद के अनुसार अलग योग्यता तय की गई है। आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार संबंधित क्षेत्र- ट्रेड में ITI/ डिप्लोमा/ सीनियर सेकेंडरी/ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा आदि पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 40/ 50 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 30 नवंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।
- एनएससीएल भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiaseeds.com पर विजिट करना है।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर रिक्रूटमेंट में जाना होगा।
- यहां करेंट भर्ती में जाकर आवेदन संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरें और फॉर्म को पूर्ण करें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अनरिजर्व/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 188 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले सीबीटी एग्जाम से होकर गुजरना होगा। सीबीटी एग्जाम में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जायेगा वहीं गलत उत्तर होने पर 0.25 की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक 35 फीसदी तय किया गया है।