24.1 C
Raipur
Wednesday, December 18, 2024

NTA Recruitment 2024: एनटीए ने यंग प्रोफेशनल के पदों पर निकाली भर्ती, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

Must read

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सूचना के मुताबिक, कुल 20 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta.ac.in/NoticeBoardArchive पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एनटीए की सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि यंग प्रोफेशनल के पदों पर निकली गई यह भर्ती पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर है। इसलिए कैंडिडेट्स को इस आधार पर ही सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/ एमटेक/ एमएससी इन कंप्यूटर साइंस/ एमसीए/ एमबीए / एलएलबी /एलएलएम न्यूनतम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ-साथ दो साल का कार्यनुभव भी मांगा गया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

सूचना में आगे कहा है कि, ज्वाइनिंग के समय चयनित उम्मीदवारों को आवेदन में उपलब्ध कराए गए सभी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। अगर कोई भी कैंडिडेट्स ऐसा करने में सफल नहीं होता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है कि, जिन डॉक्यूमेंट्स का जिक्र वे अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कर रहे हैं, वे ज्वाइनिंग के समने अपने साथ जरूर लेकर पहुंचे। उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि साक्षात्कार आदि में उपस्थित होने के लिए कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।

इससे इतर बात करें तो एसबीआई ने 13 हजार से अधिक क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही शुल्क जमा कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी में संभावित हो सकती है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य एग्जाम मार्च-अप्रैल में हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article