21.1 C
Raipur
Saturday, December 7, 2024

OLA Gen 3 Platform जनवरी 2025 में होगी लॉन्च इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में होंगे बड़े बदलाव

Must read

OLA Gen 3 Platform को जनवरी 2025 में लाने जा रही है। पहले इसके आने का समय मार्च से अप्रैल 2025 का था। इस दौरान ओला अपने पांच अतिरिक्त इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को ला सकता है। जिसमें S1 सीरीज से लेकर दो नए सब-ब्रांड S2 और S3 होंगे। इसके साथ ही कंपनी ने साल 2025 तक 2000 स्टोर तक पहुंचाने का लक्ष्य भी रखा है।

  1. नई मोटर आर्किटेक्चर से ज्यादा टॉर्क मिलने का वादा।
  2. en 3 प्लेटफॉर्म नए S2, S3 मॉडल हो सकते हैं।
  3. S3 में मैक्सी-स्कूटर, प्रीमियम पेशकश हो सकती है।

Ola इलेक्ट्रिक अपने जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा है। इन स्कूटर की डिलीवरी का काम कंपनी जनवरी 2025 से शुरू करेगी। पहले यह समय सीमा मार्च से अप्रैल 2025 के बीच थी। इस दौरान कंपनी अपने पांच एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करेगी, जो हाल में आने वाली S1 सीरीज से आगे बढ़कर दो नए सब-ब्रांड, S2 और S3 होंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

भारत में इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच बढ़ी है। जिसकी वजह से इस साल इनके बिक्री पर भी असर देखने के लिए मिला है। जून 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में 16.1 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2024 में 21.4 प्रतिशत पहुंच गई है। इसकी बिक्री सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र में देखने के लिए मिला है। यहां पर एक लाख रुपये के मास मार्केट स्कूटर के लिए Ola मास और प्रीमियम दोनों सीरीज के ग्राहकों को पूरा करने के लिए नए मॉडल की पेश करने की गति को बढ़ाया है।

फाइनेंशियल ईयर के क्वार्टर-2 के नतीजों के बाद Ola इलेक्ट्रिक ने एक विनियामक फाइलिंग में कहा कि वह अगले साल जनवरी में तय समय से पहले S1 जनरेशन 3 प्रोडक्शन की डिलीवरी को शुरू कर देंगे। साथ ही अपनी जनरेशन 3 आर्किटेक्चर के हिस्से के रूप में पांट अतिरिक्त स्कूटर पेश करेगी, जो मौजूदा S1 सीरीज से आगे बढ़कर दो नए सब-ब्रांड, S2 और S3 होंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article