कहते है कि उम्र का आपके टैलेंट से कोई लेना-देना नहीं होता। अगर आपके पास टैलेंट है तो कम उम्र में ही आप अच्छे-अच्छों को मात दे सकते हैं। हाल ही में 17 साल के मुंबई के खिलाड़ी ने ये साबित कर दिखाया है। मुंबई की टीम के 17 साल के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने बल्ले से बड़ा धमाका कर खूब महफिल लूट ली हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैच में नागालैंड के खिलाफ बल्ले से रनों की बरसात की। नागालैंड के गेंदबाज उनके सामने पानी मांगते फिरते रहे। यह नजारा देखने लायक रहा, जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने अपने लिस्ट-ए करियर का पहला शतक जड़ा।
दरअसल, साल 2024 के आखिरी दिन यानी आज 31 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर मुंबई और नागालैंड की टीम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में नागालैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम की पारी का आगाज आयुष म्हात्रे और अंगकृष रघुवंशी ने किया। दोनों ने मुंबई की टीम को ठोस शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 156 रन की साझेदारी बनी। आयुष आउट हो गए, लेकिन म्हात्रे ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी।
आयुष ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 181 रन बनाए। 17 साल के आयुष ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। हालांकि, वह अपने दोहरे शतक को पूरा करने से केवल 19 रन से रह गए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154 से ज्यादा का रहा और उनकी पारी में कुल 11 छक्के और 15 चौके शामिल रहे। आयुष के अलावा अंगकृष ने 56 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 73 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह मुंबई की टीम ने 50 ओवर के खेल में 7 विकेट खोकर 403 रन बनाए। मुंबई की टीम का ये लिस्ट-ए क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।
आयुष म्हात्रे का जन्म 2007 में हुआ था। वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। म्हात्रे ने मुंबई के लिए 2024 ईरानी कप के दौरान फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। वहीं, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास की अपनी पहली सेंचुरी ठोकी। 17 साल के आयुष ने बेहद ही कम समय में खूब महफिल लूट ली हैं। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास में 6 मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 441 रन निकले, जबकि लिस्ट- ए क्रिकेट में उन्होंने अब तक 4 मैच खेलते हुए 309 रन बना लिए हैं।
आईपीएल 2025 नीलामी में आयुष म्हात्रे को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऑक्शन से पहले आयुष को सीएसके ने ट्रायस के लिए बुलासा था। ये माना जा रहा था कि 17 साल का ये खिलाड़ी धोनी की टीम में शामिल होगा, लेकिन नीलामी में जब उनका ना आया तो उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। यहां तक की सीएसके ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया।