रोमांस किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग खान लगभग 3 दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों पर राज कर रहे हैं। उनकी कुछ फिल्मों के सीन इतने ज्यादा पॉपुलर हैं कि दर्शक अगर उन्हें आज भी देखते हैं तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।
- 2 नवंबर को हुआ था शाह रुख का जन्म
- तीन बच्चों के पिता हैं शाह रुख खान
- कभी खुशी कभी गम का वायरल सीन
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाह रुख आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाह रुख खान को बर्थडे के मौके पर दुनियाभर के फैंस से प्यार और गुड विशेज मिल रही हैं। फैंस किंग खान के जन्मदिन को किसी त्योहार की तरह की उत्साह के साथ मनाते हैं। इस खास मौके पर हजारों की संख्या में फैंस उनके घर मन्नत के बाहर इकट्ठा होते हैं।
साल 2001 में शाह रुख खान ने करण जौहर के साथ एक फिल्म की थी जिसका नाम कभी खुशी कभी गम था। वैसे तो ये मूवी हिट थी लेकिन इसका एक सीन काफी ज्यादा वायरल हुआ था और वो था शाह रुख खान की एंट्री का सीन। अब एक्टर के जन्मदिन के मौके पर अकादमी ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है। अकादमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जोकि फिल्म कभी खुशी कभी गम का आइकॉनिक एंट्री सीन है जिसमें शाह रुख खान दीवाली के मौके पर रायचंद हवेली में प्रवेश करते हैं।
शानदार मनीष मल्होत्रा की सफेद साड़ी पहने हुए जया बच्चन अपना पूरा ध्यान दूसरी तरफ लगाती हैं और बेटे राहुल और पति का स्वागत करने के लिए आरती की थाली लेकर बढ़ती हैं। वह फिर प्रवेश द्वार की ओर बढ़ती हैं और इसी बीच शाह रुख खान की काले कपड़ों में एंट्री होती है। इस बीच शाह रुख पूछते हैं कि मां आपको मेरे आने का अहसास पहले ही कैसे हो जाता है? वो मुस्कुरा कर उसके माथे पर टीका लगाती हैं और बेटे के गाल पर प्यार से हाथ फेरती हैं।