अगर आप टीचर (शिक्षक) लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। 10 साल बाद फिर से फिर से एक साल का बीएड कोर्स शुरू हो रहा है। कुछ नई शर्तो के साथ 10 साल बाद फिर से एक वर्षीय बीएड कोर्स शुरू होगा। हाल ही में हुई नेशनल काउंसिल फाॅर टीचर एजुकेशन (NCTE) की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। एनसीटीई ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि 2014 में एक वर्षीय बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया था
एनसीटीई के चेयरमैन प्रो. पंजक अरोड़ा ने बताया कि गवर्निंग बाॅडी के नए रेगुलेशंस- 2025 को भी मंजूरी दी गई है। यह 2014 की जगह लेगा। एक वर्षीय बीएड कोर्स सिर्फ वही छात्र कर पाएंगे, जिन्होंने चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स किया होगा या जिनके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होगी। एक वर्षीय बीएड कोर्स 2014 में बंद कर दिया गया था। 2015 बैच इस कोर्स का लास्ट बैच था।
हालांकि 10 साल बाद शुरू हो रहे एक साल के बीएड कोर्स में कई नई नई शर्तें रहेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिर से शुरू हो रहे एक वर्षीय बीएड कोर्स से किन छात्रों को फायदा होगा और यह कोर्स कौन कर सकता हैः-
पहवे आपको यह बता दें कि एनसीटीई चेयरमैन के अनुसार मौजूदा समय में देश के करीब 64 स्थानों में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन कोर्स संचालिता किया जा रहा है, जहां से छात्र अपनी पसंद के बिषय में बीएड कर सकते हैं। यह चार वर्षीय ड्यूल डिग्री ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है- जैसे कि बीएससी बीएड, बीए बीएड और बीकाॅम बीएड आदि. ये कोर्स करने वाले छात्र एक वर्षीय बीएड कोर्स करने के योग्य होंगे।