नई दिल्ली। पिछले महीने 17 सिंतबर को इजरायल ने पूरे लेबनान में एक साथ 5000 पेजरों में धमाका कर पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया था। इन धमाकों में 4000 लोग घायल हुए थे। धमाकों की वजह से हिजबुल्लाह के 1500 लड़ाकों को हाथ और अपनी आंख तक गंवानी पड़ी। अब इजरायल के इस पेजर हमले की रणनीति को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मास्टरस्ट्रोक बताया है। मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से इजरायल के पेजर अटैक से जुड़ा सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि जिस पेजर की बात हो रही है, उसे ताइवान की कंपनी के नाम पर तैयार किया गया। इसके बाद हंगरी की एक कंपनी ने ब्रांड नाम का इस्तेमाल करके इन पेजरों को हिजबुल्लाह को आपूर्ति कर दी।