20.1 C
Raipur
Saturday, December 20, 2025

पॉक्सो कानून के तहत छत्तीसगढ़ ने 2025 में 1416 नए मामले दर्ज, 2678 मामलों का किया निपटारा

Must read

रायपुर : भारत ने पॉक्सो मामलों में बच्चों को न्याय दिलाने की दिशा में प्रदेश ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है. पहली बार एक वर्ष में दर्ज होने वाले पॉक्सो मामलों में अधिक मामलों का निपटारा किया है.

इस मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है, जिसने 189 प्रतिशत मामलों का निपटारा किया. साल 2025 में जहां छत्तीसगढ़ में पॉक्सो कानून के तहत 1416 मामले दर्ज हुए, वहीं अदालतों ने 2678 मामलों का निपटारा किया, जिसमें पिछले कई वर्षों से लंबित मामलों का बड़ा हिस्सा शामिल है.

सेंटर फॉर लीगल एक्शन एंड बिहेवियर चेंज (सी-लैब) फॉर चिल्ड्रन की रिपोर्ट ‘पेंडेंसी टू प्रोटेक्शनः

बता दें, अचीविंग द टिपिंग पॉइंट टू जस्टिस फॉर चाइल्ड विक्टिम्स ऑफ सेक्सुअल एब्यूज’ में किए गए दावे के अनुसार वर्ष 2025 में बच्चों के यौन शोषण से जुड़े 80,320 मामले दर्ज हुए, जबकि 87,754 मामलों का अदालती सुनवाई के बाद निपटारा किया गया. इससे निपटाने की दर 109 प्रतिशत तक पहुंच गई. खास बात यह है कि 24 राज्यों में भी पॉक्सो मामलों की निपटान दर 100 प्रतिशत से अधिक रही है. रिपोर्ट में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (पॉक्सो) के तहत सभी लंबित मामलों को चार वर्षों के भीतर खत्म करने के लिए 600 अतिरिक्त ई-पॉक्सो अदालतों की स्थापना करने की सिफारिश की गई है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article