17.1 C
Raipur
Friday, December 27, 2024

Param Sundari Release Date: ‘परम सुंदरी’ से सिद्धार्थ और जाह्नवी का पहला लुक आउट, इस दिन थिएटर्स में होगी रिलीज

Must read

इसी साल ऐसी खबर आई थी कि दिनेश विजन एक रोमांटिक ड्रामे बनाने की सोच रहे हैं। अब आखिरकार दिनेश विजन ने अपनी आगामी फिल्म परम सुंदरी का एलान कर दिया है। इस रोमांटिक मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म से दोनों का पहला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर को इंडस्ट्री में काफी वक्त हो गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक एक साथ काम नहीं किया था। पहली बार परम सुंदरी में उन्हें एक साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा जाएगा। फिल्म से जारी दोनों का पहला लुक भी दमदार है।

इंस्टाग्राम हैंडल पर मेकर्स द्वारा परम सुंदरी का पोस्टर और मोशन पोस्टर जारी किया गया है। मोशन पोस्टर में सिद्धार्थ ने जाह्नवी को अपनी गोद में उठाया हुआ है और दोनों साउथ इंडियन आउटफिट में क्यूट लग रहे हैं। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, “नॉर्थ का स्वैग, साउथ का ग्रेस…, दो दुनिया टकराती हैं और चिंगारियां उठती है।”

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म से अलग-अलग पोस्टर भी जारी किया गया है। नदी किनारे बैठीं साउथ की सुंदरी जाह्नवी बहुत खूबसूरत लग रही हैं, वहीं परम सिद्धार्थ स्टाइल झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। नॉर्थ के मुंडे और साउथ की सुंदरी की प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हो रहे हैं।

मेडोक फिल्म्स के बैनर तले बनी परम सुंदरी का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं, जबकि निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं। सिद्धार्थ और जाह्नवी स्टारर मूवी की कहानी नॉर्थ के रहने वाले परम और साउथ की रहने वालीं सुंदरी की है, जिसे एक-दूसरे से प्यार हो जाएगा। फिल्म अगले साल 25 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला लुक देख फैंस बहुत एक्लाइटेड हो गए हैं और बड़े पर्दे पर लोग उन्हें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article