पोको ने POCO X7 सीरीज की लॉन्च डेट और अवेलेबिलिटी का खुलासा कर दिया है। सीरीज को कंपनी भारत में अगले हफ्ते लेकर आ रही है। Xiaomi सब-ब्रांड ने लाइनअप में शामिल स्मार्टफोन के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट की माने तो लाइनअप में X7 और X7 Pro को लॉन्च किया जाएगा। यह सीरीज इस साल की शुरुआत में आई Poco X6 लाइनअप की सक्सेसर है। आइए इस सीरीज के बारे में सामने आई पूरी डिटेल जानते हैं।
POCO X7 सीरीज की अवेलेबिलिटी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिये कन्फर्म हो गई है। यह सीरीज 9 जनवरी को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च होगी। इसे लेकर पोको इंडिया के हेड जानकारी दी है। कंपनी ने अपकमिंग सीरीज को ‘Xceed Limits’ टैगलाइन के साथ टीज किया है।
एक पोस्ट में पहले कभी न देखे गए इनोवेशन का भी जिक्र है। इससे पता चलता है कि POCO X7 सीरीज फास्ट परफॉर्मेंस और नए फीचर के साथ आ सकती है। इस लाइन-अप में X7 और X7 Pro शामिल होने की उम्मीद है। इसमें POCO X7 Neo 5G शामिल नहीं होगा। बता दें X6 और X6 Pro 5G को भारत में जनवरी 2024 में क्रमशः 21,999 रुपये और 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोको X7 को Redmi Note 14 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है, जिसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इस बीच एक्स7 प्रो कथित तौर पर रेडमी टर्बो 4 का रीबैज्ड वर्जन होगा, जो 2 जनवरी को चीन में लॉन्च हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन 8GB+256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में आने की उम्मीद है, जिसमें प्रो मॉडल को अतिरिक्त 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन मिलेगा। इस सीरीज की कीमत मिडरेंज में ही रहने की उम्मीद है।