Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से दुनियाभर में हड़कंप मच गया था. करीब 3 दिनों तक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल अटैक के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पड़ोसी देश को काफी नुकसान हुआ.
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का दावा करते हुए सीजफायर का ऐलान किया. अब गुरुवार को अपने एक बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने यूटर्न मारते हुए सीजफायर के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता और हस्तक्षेप के दाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की.’