25.1 C
Raipur
Sunday, September 14, 2025

Pushpa 2 Advance Booking Day 1: ‘पुष्पा राज’ के आने की मिल गई आहट, पहले दिन ही बेच डाले 7.8 करोड़ टिकट

Must read

‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म का अगला पार्ट ‘पुष्पा: द रूल’ (पुष्पा-2) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार बैठा है। फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस ने प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंधी जोरों से चल रही है।

हालांकि कई जगह अभी भी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई है। दिल्ली में टिकटों की कीमत 2400 रुपये तक पहुंच गई है। जबकि मुंबई और बेंगलुरु में सबसे महंगी टिकट 1,600 रुपये और 1,000 रुपये तक की है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड टूटने की अंदाजा भी लगाया जा सकता है।

फिल्म के हिंदी वर्जन की पहले दिन की एडवांस बुकिंग में बिहार ने बाजी मारी है जहां सबसे ज्यादा टिकटें बिकीं हैं। अब तक वहां 3.48 लाख सीट ब्लॉक किए जा चुके हैं। खास बात ये भी है कि खुद अल्लू अर्जुन मूवी का ट्रेलर रिलीज करने 17 नवंबर को बिहार के पटना में पहुंचे थे।

फिल्म के क्रेज को देखते हुए कई जगह पर कमाई के लिए इसके टिकट की कीमतों में काफी उछाल देखने को भी मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्टीप्लेक्स के लिए टिकट की कीमत 5 से 8 दिसंबर तक 200 रुपये तक बढ़ाए जाने की उम्मीद है। वहीं 9 से 16 दिसंबर के बीच बढ़ोतरी को घटाकर 150 रुपये भी किया जा सकता है और 17 से 23 दिसंबर के बीच 50 रुपये तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

बताते चलें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इस महीने 5 दिसंबर को रिलीज की जाने वाली है। मूवी में एक बार फिर एक्टर पुष्पा राज बनकर तुफान लाने वाले हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी दिखाई देने वाले हैं। इसके पहले गाने ‘किस्सिक’ ने इंटरनेट पर रिलीज के बाद आंधी ला दी थी। इस बार मूवी में एक्शन सीन और भी खतरनाक होने वाले हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पुष्पा 2 को लोग कितना प्यार देते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article