15.1 C
Raipur
Thursday, January 23, 2025

IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट में ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा! अभ्यास मैच में दे दिए बड़े संकेत

Must read

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच में रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे। वह पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। बेटे के जन्म के कारण वह भारत में ही रुक गए थे। रोहित के आने से ये तय माना जा रहा था कि वह एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में ओपनिंग करेंगे। लेकिन अभ्यास मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिससे लग रहा है कि रोहित ओपनिंग नहीं करेंगे।

भारतीय टीम इस समय कैनबरा में है और दो दिन का अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच का पहला दिन बारिश के कारण नहीं हो सका। आज इस मैच का दूसरा दिन है। दूसरे दिन टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है। टीम लिस्ट जब आई तो उसमें ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि रोहित दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग न करें।

टीम लिस्ट में रोहित का नाम पांचवें नंबर पर होता है। आमतौर पर ये लिस्ट बल्लेबाजी क्रम के अनुसार बनाई जाती है। रोहित का लिस्ट में नाम सबसे ऊपर होता था क्योंकि वह ओपनिंग बल्लेबाज हैं। लेकिन इस मैच में रोहित का नाम पांचवें नंबर पर है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि शायद रोहित एडिलेड में ओपनिंग न करें और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करें।

ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि पर्थ में भारत के दोनों ओपनरों ने अच्छा किया था। यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में फेल होने के बाद दूसरी पारी में शतक जमाया था। राहुल ने पहली पारी में मुश्किल समय में विकेट पर पैर जमाए थे। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की थी और 77 रन बनाए थे।

पहले मैच में शुभमन गिल भी नहीं खेले थे। उनको अंगूठे में चोट लग गई थी। अब गिल ठीक हैं और वापसी को तैयार हैं। ऐसे में नंबर-3 पर उनका बल्लेबाज करना तय है। पहले मैच में देवदत्त पडिक्कल ने इस नंबर पर बल्लेबाजी की थी। गिल के आने के बाद उनका बाहर जाना तय माना जा रहा है। ऐसे में राहुल को यहां भी नहीं खिलाया जा सकता। चौथे नंबर पर कोहली का कब्जा है। अब पांचवें नंबर की बात है यहां रोहित खेल सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article