21.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

कश्मीर से PM मोदी पर राहुल गांधी का तगड़ा वार, बताया- क्यों झुक गए मोदी जी के कंधे?

Must read

 कांग्रेस नेता और लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (4 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के रामबन में रैली कर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार का आगाज किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने कश्मीर से  मोदी पर कई वार किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि मोदी जी के कंधे क्यों झुक गए है? उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी  छाती चौड़ी करके आते थे और अब झुककर चलराहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव-2024 में भगवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सीधा मैसेज दे दिया कि भगवान सिर्फ आम जनता से बात करते हैं। वह आम जनता की भलाई के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकली हरा दिया है। उनके सामने इंडिया गठबंधन  खड़ा हो गया है, जिससे उनका पूरा आत्मविश्वास गायब हो गया है। ते हैं।

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर हमला जमकर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी छाती चौड़ी कर के आते थे, अब उनके कंधे झुक गए हैं। इस बार उन्होंने संसद में घुसने से पहले संविधान माथे पर लगाया और फिर अंदर गए।

रायबरेली सांसद ने आगे कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच में है। एक तरफ- नफरत, हिंसा, डर दूसरी तरफ- मोहब्बत और सम्मान हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले, जिसमें हमने नारा दिया- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। इधर, बीजेपी का काम नफरत फैलाने का है, हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है। वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं।

राहुल ने कहा- प्रोजेक्ट के पांच किमी के रेडियस में फ्री बिजली की बात की जाती है। मिलती नहीं। हम सरकार बनाएंगे और ये सुविधा देंगे। आप बिजली के ज्यादा रेट देते हो, ये अन्याय है। हम इसे ठीक करेंगे। नरेंद्र मेादी ने पूरे देश में बेरोजगारी फैलाई है। आपने अडाणी जी का नाम सुना है। मोदी जी के मित्र है। संसद में मुझसे कहा गया कि मैं अडाणी और अंबानी का नाम नहीं ले सकते। तो मैंने उन्हें ए1 और ए2 नाम दिया।हम दो हमारे दो। नरेंद्र मोदी-अमित शाह और अंबानी-अडाणी की सरकार चल रही है। जो छोटे बिजनेस करता है उसके लिए मोदी जी नोटबंदी जीएसटी लाते हैं।

राहुल ने कहा, “अब नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की जनता से डरते हैं और अब थोड़ा सा वक्त बचा है, हम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सरकार से हटा देंगे. हम चाहते हैं कि देश में भाईचारा हो, सबकी इज्जत हो, एक-दूसरे के साथ अच्छे से बात हो।”उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही समय में देख लेना, कश्मीर में हमारी सरकार बनेगी और आपके लिए पूरे दिल से काम किया जाएगा। यह एक खूबसूरत जगह है, चुनाव के बाद मुझे फिर से यहां आना होगा. संगलदान एक बहुत अच्छी जगह है। मैं यहां कम से कम 2 से 3 दिन बिताना चाहता हूं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article