विवादास्पद आईएफएस अधिकारी राहुल को राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक नियुक्त करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को जमकर फटकार लगाई है। शीर्ष न्यायालय ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सीएम कोई राजा है क्या, जिसका हर फैसला सहीं होगा और उसे माना ही जाएहा। न्यायमूर्ति बीआर गवई, पीके मिश्रा और केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि सरकार के प्रमुखों से पुराने दिनों के राजा होने की उम्मीद नहीं की जा सकती और हम सामंती युग में नहीं हैं।
पीठ ने यह भी सवाल किया कि मुख्यमंत्री को एक अधिकारी से इतना विशेष लगाव क्यों है। यह देखते हुए कि उनके (वरिष्ठ भारतीय वन सेवा अधिकारी राहुल ) खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित है।