19.1 C
Raipur
Wednesday, December 10, 2025

“राहुल वैद्य ने अवनीत के पोस्ट पर विराट कोहली का उड़ाया मजाक, फटकार मिलने पर बोले- ‘2 कौड़ी के जोकर'”

Must read

विराट कोहली हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक गड़बड़ी को लेकर सुर्खियों में थे। दरअसल, विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर की कुछ तस्वीरें लाइक हो गईं, जिसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई दी और बताया कि यह सब एक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ था। विराट की इस सफाई के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स का दौर शुरू हो गया और यूजर्स ने इसे मजाकिया तरीके से अनुष्का शर्मा से जोड़ा। इस पर बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने भी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद वह खुद विराट कोहली के फैंस के निशाने पर आ गए।

राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए विराट की सफाई पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, “मैं कहना चाहता हूं कि अब से एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर सकता है जो मैंने नहीं किए हैं, तो जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर पीआर न करें, क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है, यह इंस्टाग्राम की गलती है।” इसके बाद राहुल वैद्य वीडियो में कहते हैं, “मुझे लगता है कि विराट कोहली को इंस्टाग्राम ने ब्लॉक किया होगा, क्योंकि वो भी इंस्टाग्राम का ही एल्गोरिदम होगा जो कहेगा, ‘एक काम करता हूं, मैं राहुल वैद्य को तेरे बिहाफ में ब्लॉक कर देता हूं।'”

rahul vaidya 1746511422

राहुल ने आगे कहा कि विराट के फैंस भी विराट से बड़े जोकर हैं और उन्हें विराट के फैंस से ताने मिल रहे हैं। राहुल ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं। और अब तुम मुझे अब्यूज कर रहे हो, ठीक है, लेकिन मेरी पत्नी और बहन को अब्यूज करना गलत है, क्योंकि उनका इन सब से कोई लेना-देना नहीं है। तुम सब विराट कोहली के फैंस 2 कौड़ी के जोकर हो।”

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article