HomeBREAKING NEWSरजिस्ट्रार ऑफिस में का छापा, जमीन रजिस्ट्री के लिए रिश्वत लेते...

रजिस्ट्रार ऑफिस में का छापा, जमीन रजिस्ट्री के लिए रिश्वत लेते उपपंजीयक गिरफ्तार

महासमुंद. छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एसीबी की कार्रवाई जारी है. आज फिर सरायपाली रजिस्ट्रार ऑफिस में  की 11 सदस्यीय टीम ने छापा मारा और उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को 26 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी वीरेन्द्र पटेल से पांच एकड़ की दान जमीन के रजिस्ट्री के एवज में उपपंजीयक ने 35 हजार रुपए मांगा था. 11 हजार रजिस्ट्री फीस के अलावा उप पंजीयक से 26 हजार में रजिस्ट्री का सौदा तय हुआ था. इस मामले की प्रार्थी ने वाइस रिकार्ड कर एसीबी को दिया था. इसके बाद एसीबी की टीम ने छामा मारा और उपपंजीयक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.

Must Read

spot_img