रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बहुप्रतीक्षित राज्य युवा महोत्सव 12 जनवरी से खेल संचालनालय परिसर, साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में शुरू होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। महोत्सव का आगाज छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार आरू साहू और उनकी टीम की विशेष प्रस्तुति ‘मैं अयोध्या हूं’ से होगा, जो छत्तीसगढ़ी संस्कृति और कला की अनूठी झलक पेश करेगी।
युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा मंच
इस महोत्सव में राज्य के युवाओं को अपनी कला और कौशल दिखाने का शानदार अवसर मिलेगा। विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक और लोक विधाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन युवाओं के बीच कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य रखता है।