पिछले साल 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे, जिसके बाद लोगों को सभी 2000 के नोट बैंक में जमा करने के निर्देश दिए गए थे.2000 रुपये के नोट बंद हुए डेढ़ साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी भी पूरे 2000 के नोट RBI के पास वापस नहीं आए हैं, यानी लोग अभी भी 2000 रुपये के नोट दबाए बैठे हैं. RBI के मुताबिक, लोगों के पास अभी भी करोड़ों रुपये के 2000 रुपये के नोट हैं.RBI ने 2000 रुपये के नोटों पर अपडेट देते हुए बताया कि देशभर में लोगों के पास अभी भी 2000 के 6,970 करोड़ रुपये के नोट हैं. यह आंकड़ा 31 अक्टूबर तक का है.
RBI के पास 2000 रुपये के 98.04 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं. इससे पहले जब RBI ने 2000 रुपये के नोटों पर अपडेट दिया था, तब लोगों के पास 7,117 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट थे, जिसके बाद 147 करोड़ रुपये के नोट RBI को वापस कर दिए गए थे.
ऐसे जमा कर सकते हैं 2000 रुपये के नोट
अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपये का नोट है, तो आप उसे जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको RBI के दफ्तर जाना होगा. RBI के देशभर में 19 दफ्तर हैं. आप किसी भी दफ्तर में जाकर 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस के जरिए भी 2000 के नोट जमा कर सकते हैं.