30.1 C
Raipur
Thursday, December 5, 2024

कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर स्विमिंग करने से गई महिला की आंखों की रोशनी आप भी जान लें कैसे है यह खतरनाक

Must read

हाल ही में एक खबर सामने आई है कि अमेरिका में एक महिला की कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर स्विमिंग करने की वजह से आंखों की रोशनी चली गई । एक अमीबा के इन्फेक्शन की वजह से यह हुआ है जो ज्यादातर कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वाले व्यक्तियों को होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कब लेंसेज नहीं पहनने चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  1. एक 23 साल की अमेरिकी महिला की कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आंखों की रोशनी चली गई।
  2. अमीबा के इन्फेक्शन की वजह से ऐसा हुआ है।
  3. यह अमीबा इन्फेक्शन ज्यादातर कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वालों को होता है।

हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 23-वर्ष की अमेरिकी महिला की कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर स्विमिंग करने की वजह से आंखों की रोशनी चली गई। आपको बता दें कि स्विमिंग के दौरान  (AK) नाम के अमीबा से इन्फेक्शन की वजह से उसकी आंखों में इन्फेक्शन हो गया और इसके कारण महिला के दाहिने आंख की रोशनी चली गई। अब सवाल यह उठता है कि इस पूरे मामले का कॉन्टैक्ट लेंस का क्या लेना देना है, तो आपको बता दें कि इस पैरासाइट से इन्फेक्शन के ज्यादातर मामले उन लोगों में देखने को मिलते हैं, जिन्होंने कॉन्टैक्ट लेंस लगाए होते हैं।

इसलिए अगर आप भी कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं, तो आपको इस बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए कि कब-कब कॉन्टैक्ट लेंस नहीं लगाना चाहिए और कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानें।

  • सोते समय- सोते समय कॉन्टैक्ट लेंस पहनना आंखों के लिए बहुत हानिकारक होता है। इससे आंखों में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
  • स्विमिंग- स्विमिंग करते समय कॉन्टैक्ट लेंस पहनना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। स्विमिंग पूल या समुद्र के पानी में बैक्टीरिया होते हैं जो आंखों में इन्फेक्शन की वजह बन सकते हैं।
  • मेकअप करते समय- मेकअप करते समय कॉन्टैक्ट लेंस पहनना आंखों में जलन और खुजली पैदा कर सकता है। मेकअप के कण कॉन्टैक्ट लेंस में फंस सकते हैं और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • धूल भरे वातावरण में- धूल वाली जगहों पर कॉन्टैक्ट लेंस पहनना आंखों में जलन और खुजली पैदा कर सकता है। धूल के कण कॉन्टैक्ट लेंस में फंस सकते हैं और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article