नई दिल्ली। रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (DRDO) में अप्रेंटिसशिप करने का शानदार मौका है। डीआरडीओ में ग्रेजुएट, डिप्लोमा एवं आईटीआई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है। ऐसे में योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए NATS की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 मई 2025 निर्धारित की गई है। फॉर्म भरने के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी ईमेल के माध्यम से एवं निर्धारित पते पर भेजना अनिवार्य है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 150 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी (इंजीनियरिंग) के 75 पदों, ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी ( नॉन इंजीनियरिंग) के 30 पदों, डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी के 20 पदों और आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी पदानुसार बीई/ बीटेक या समकक्ष/ बीकॉम/ बीएससी/ बीए/ बीसीए/ बीबीए/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आईटीआई किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 8 मई 2025 के अनुसार होगी।