16.3 C
Raipur
Sunday, January 19, 2025

Redmi Note 14 सीरीज भारत में लॉन्च, 6200mAh की दमदार बैटरी, कितनी है कीमत

Must read

शाओमी ने भारत में Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके तहत भारत में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। सीरीज का सबसे महंगा फोन Redmi Note 14 Pro+ 5G है। यह तीन वेरिएंट में आया है। पहला 8GB+128GB वेरिएंट है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। 8GB+256GB वेरिएंट 31,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं, आखिरी 12GB+512GB की कीमत 34,999 रुपये है। दूसरा मॉडल Redmi Note 14 Pro है, जबकि तीसरा रेडमी नोट 14 है।

डिस्प्ले- सीरीज के टॉप मॉडल में 6.67 इंच 1.5k एमोलेड दी गई है, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। फ्रंट- यह फोन 20MP सेल्फी सेंसर के साथ आया है।

बैटरी- 6200 mAh की बैटरी से पावर लेने वाला फोन 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।

ओएस- इसे चार साल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिले हुए हैं। इसे पानी और धूल से सेफ बनाने के लिए IP66 +IP68 और IP69 रेटिंग मिली हुई है।

  • 8GB+128GB – 29,999 रुपये
  • 8GB+256GB – 31,999 रुपये
  • 12GB+512GB – 34,999 रुपये

डिस्प्ले- इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है, जिसो सिक्योर बनाने के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

प्रोसेसर- परफॉर्मेंस के लिए फोन में Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर लगा हुआ है। जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- इसमें 50MP+8MP+2MP कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 20MP का सेंसर मिल रहा है। कैमरा कुछ एआई फीचर्स की पेशकश भी करता है।

बैटरी- लेटेस्ट फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे चार साल सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिले हुए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article