कोरबा : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज गुरुवार को शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तथा विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा करना था। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तैयारी का विकासखंडवार विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि वर्ष 2025-26 में परीक्षा परिणाम में पिछले वर्ष की तुलना में कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सभी प्राचार्यों की पृथक बैठक लेकर ठोस और प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के आधार पर 15 से 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर प्रति विकासखंड 100 विद्यार्थियों का चयन करने तथा उन्हें आवासीय सुविधा सहित विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराने कहा।
उन्होंने निर्देश दिया कि अर्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद प्रत्येक विद्यालय में रिमेडियल क्लास अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए, ताकि छात्र अपनी कमजोरियों पर कार्य कर आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। साथ ही जनवरी और फरवरी माह में विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों का दैनिक लिखित अभ्यास करवाने पर जोर दिया, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न और प्रश्न संरचना की पूर्ण जानकारी मिल सके।








