HomeBlogबजरंगी बली बने ऋषभ शेट्टी, 'जय हनुमान' से आउट हुआ 'कंतारा' एक्टर...

बजरंगी बली बने ऋषभ शेट्टी, ‘जय हनुमान’ से आउट हुआ ‘कंतारा’ एक्टर का फर्स्ट लुक

Jai Hanuman First Look साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक प्रशांत वर्मा की सुपहीरो फिल्म हनु-मैन  ने बीते साल सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक जमकर धूम मचाई थी। दीवाली के अवसर इसके सीक्वल का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। जिसमें कांतारा फिल्म सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी  भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -
  1. हनुमान के अवतार में दिखेंगे ऋषभ शेट्टी
  2. कांतारा फिल्म से ऋषभ ने बनाई पहचान
  3. जय हनुमान का फर्स्ट लुक आया सामने

दीवाली के अवसर फिल्ममेकर्स की तरफ से अपनी-अपनी अपकमिंग फिल्मों की अनाउंसमेंट को लेकर होड़ मची हुई है। हिंदी सिनेमा की तरफ से आज दिन में स्त्री 2 मेकर्स की तरफ से हॉरर कॉमेडी थामा और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की आजादी मूवी का एलान हुआ है। इसके बाद अब बारी साउथ सिनेमा की है, जिसके तहत हनु-मैन निर्देशक प्रशांत वर्मा की अगली फिल्म जय हनुमान का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

जय हनुमान बीते साल आई सुपरहीरो फिल्म हनु-मैन का सीक्वल है। खास बात ये है कि जय हनुमान में कांतारा फिल्म से फैंस के दिलों में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर ऋषभ शेट्टी  भगवान हनुमान की भूमिका अदा करते दिखेंगे।

साल 2022 में कांतारा जैसी धमाकेदार फिल्म देने वाला ऋषभ शेट्टी ने अपने दमदार अभिनय और डायरेक्शन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब वह हनुमान अवतार में ऑडियंस का मन मोहित करने के लिए आ रहे हैं। छोटी दीवाली के दिन पर ऋषभ ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जय हनुमान का फर्स्ट लुक शेयर किया है।

 

Must Read

spot_img