22.1 C
Raipur
Thursday, December 4, 2025

40 नहीं 400 गार्ड भी रख लो… बच नहीं पाओगे” – रोहित गोदारा गैंग ने कैलिफोर्निया फायरिंग की जिम्मेदारी ली, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

Must read

विदेशी धरती पर गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोहित गोदारा गैंग ने दावा किया है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में फायरिंग उसने ही करवाई है. ऐसा दावा किया गया है कि महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के करीबी रकेश राजदेव के ठिकाने पर फायरिंग की गई है. बता दें कि लॉरेस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग कनाडा से लेकर अमेरिका, दुबई से लेकर फिलीपींस तक फायरिंग और हत्याएं करवा रहे हैं.

रोहित गोदारा गैंग ने किया फायरिंग का दावा

महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को पहली बार किसी गैंगस्टर ने धमकी दी है. ये धमकी उसे रोहित गोदारा की तरफ से दी गई है.सौरभ चंद्राकर अभी दुबई में है. रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे सुधरने की धमकी दी है. रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फायरिंग करवाने का दावा किया है. इसके बाद भारतीय एजेंसियों की चिंता और भी बढ़ गई है. पोस्ट में कहा गया है कि ये जो केलिफोर्निया (उस) में राकेश राजदेव (आरआर) के घर फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं. सौरभ महाकाल के करीबी राकेश राजदेव पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को फंडिंग करने का भी आरोप लगाया गया है.

सुधर जाओ वरना अंजाम बुरा होगा

पोस्ट में धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी गई है कि टाइम रहते सुधर जाओ वरना अंजाम बुरा होगा. तुम देश के साथ गद्दारी कर रहे हो, अपने देश की मिट्टी के नहीं हुए तुम तो किसके होगें. जितने भी ये बुकी है, हम सबको बता दें कि जो भी पाकिस्तान को फंडिंग करेगा वो हमारा दुश्मन होगा. आगे ये भी कहा गया है कि सौरभ महाकाल दुबई में दाऊद के भाई से मिलता है, हमें सब पता है. आगे चेतावनी दी गई है कि 40 गार्ड रख कर ये मत सोचना कि तुम सेफ हो. 400 गार्ड होंगें तो भी तुमको मरवा देंगे.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article