HomeBREAKING NEWSRRCAT Apprentice: आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने के बेहतरीन...

RRCAT Apprentice: आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने के बेहतरीन मौका, 30 सितंबर तक कर लें आवेदन

 में अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 30 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जायेगा। मेरिट लिस्ट 14 अक्टूबर 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 11600 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

- Advertisement -
  1. RRCAT में अप्रेंटिसशिप पदों पर हो रही भर्ती।
  2. 30 सितंबर है फॉर्म भरने की लास्ट डेट।

 राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी  में अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। आईटीआई उत्तीर्ण ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे 30 सितंबर 2024 तक इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर लें। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन अप्रेंटिसशिप पोर्टल  पर जाकर कर सकते हैं और फॉर्म  पोर्टल पर कर सकते हैं। भर्ती के माध्यम से विभिन्न ट्रेड के तहत कुल 120 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 6 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

Must Read

spot_img