नागरकुर्नूल : तेलंगाना की श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल से रविवार (16वां दिन) को एक शव बरामद हुआ। बॉडी की पहचान पंजाब के गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई। गुरप्रीत की मौत पर तेलंगाना CM सीएम रेवंत रेड्डी पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की ऐलान किया।
अधिकारियों ने बताया था कि शव गाद (कीचड़) में 10 फीट नीचे मशीन में फंसा था। उसके केवल हाथ नजर आए थे। मशीन काट को शव को निकाला गया था। इसके बाद नागरकुर्नूल के सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। अन्य 7 मजदूरों की तलाश जारी है।
तेलंगाना के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी बताया कि 7 मार्च को स्निफर डॉग्स (खोजी कुत्ते) को टनल में ले जाया गया था। खोजी कुत्तों ने खास जगह पर तेज गंध (इंसान की गंध) का पता लगाया था। तीन लोगों के होने की आंशका है। रेस्क्यू में 525 कर्मी लग हुए हैं।
श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा 22 फरवरी को धंस गया था। इस वजह से अंदर काम कर रहे 8 मजदूर फंस गए थे। राज्य सरकार ने कहा था कि उनके बचने की संभावना बहुत हम है, लेकिन हम हर संभव प्रयास करेंगे।