25.1 C
Raipur
Saturday, March 22, 2025

अचानक सुप्रीम कोर्ट के जज ने वकीलों को सुनाई कड़ी चेतावनी, फाइलें फेंकने की बात

Must read

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस अभय एस ओका वकीलों पर बुरी तरह से भड़क गए। अदालत में सुनवाई के दौरान एक ही समय में कई वकीलों द्वारा दलीलें पेश किए जाने से जस्टिस नाराज हो गए। इससे पहले उन्होंने वकीलों को शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद भी स्थिति नहीं बदली। इसके बाद जस्टिस ने अपने गुस्से का इजहार किया। जस्टिस अभय एस ओका ने कहा कि ऐसा नियम बनाया जाना चाहिए कि यदि वकील एक ही समय में दलीलें पेश करते रहें, तो हम फाइलें फेंक देंगे।
जस्टिस ओका ने कहा कि हम हर रोज इस अनुशासनहीनता को देखते हैं… और जब हम वकीलों से पूछते हैं कि वे किसके लिए पेश हो रहे हैं, तो कोई जवाब नहीं मिलता। इस पर एक वरिष्ठ वकील ने अदालत को बताया कि इस मामले में कई ऐसे लोग हैं जो इस मामले को अदालत से बाहर करवाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह बिलकुल सच है। यह उनकी रणनीति का हिस्सा है कि वे इसे खत्म करवा दें। उन्होंने कहा कि जिनके मामले सुनवाई के लिए लिस्टेड हैं, वे अदालत में अपनी दलील नहीं रख पाते हैं। घुसपैठिए तस्वीर में आ जाते हैं।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article