Bigg Boss 18 के मंच पर सलमान खान कंटेस्टेंट्स का आईना बनकर उनकी मदद करते हैं। अपकमिंग वीकेंड का वार में अभिनेता एलिस कौशिक के सामने से वह सच बाहर लाएंगे जिसकी कहानियां वह बिग बॉस के घरवालों को सुना रही हैं। यह बात शायद उनका दिल तोड़ दे। कंवर ढिल्लों के शादी के वादे वाले बयान से एलिस को झटका लगा है।
- कंवर ने एलिस से शादी से किया इनकार
- एलिस को डेट कर रहे हैं कंवर ढिल्लों
- पंड्या स्टोर के सेट पर मिले थे कंवर-एलिस
एलिस कौशिक काफी समय से पंड्या स्टोर स्टार कंवर ढिल्लों को डेट कर रही हैं। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को भी अनाउंस कर दिया है और बिग बॉस के घर में कई बार एलिस अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात करती हुई नजर आती हैं।
एक एपिसोड में एलिस कौशिक ने बताया था कि कंवर ढिल्लों ने जब उन्हें प्रपोज किया था तब साफ कहा था कि वह उनसे शादी करने के इंटेंशन से प्रपोज कर रहे हैं। यही बात उन्हें कंवर में अच्छी लगी थी। मगर एलिस के इस बयान के ठीक बाद कंवर ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस को झुठला दिया। एक्टर ने कहा कि उन्होंने एलिस को शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था, बल्कि कहा था कि उनसे शादी की जा सकती है।
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में अब सलमान खान एलिस कौशिक के सामने कंवर ढिल्लों का सच बाहर लाएंगे। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने साफ-साफ बता दिया है कि कंवर ने इंटरव्यू में क्या कहा है। सलमान ने एलिस से कहा, “करण को आपने बताया कि बाहर किसी ने आपको शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन जिसकी आप बात कर रही हैं वो बाहर कुछ अलग ही इंटरव्यूज दे रहा है।”