26.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

लगातार दो दिन से शेयर बाजार में गिरावट Sensex और Nifty फिर धड़ाम

Must read

सेंसेक्स आज यानी 8 नवंबर को 48.89 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,492.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 38.40 अंकों की गिरावट आई है, यह 24,160.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Sensex के 30 stocks में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी है. Nifty के 50 stocks में से 36 में गिरावट और 14 में तेजी है. वहीं IT sector को छोड़कर NSE के सभी sectoral indices गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.34% ऊपर है. वहीं, कोरिया का कोस्पी 0.54% ऊपर है और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15% ऊपर है.

7 नवंबर को यूएस डाउ जोंस 0.0013% गिरकर 43,729 पर और एसएंडपी 500 0.74% बढ़कर 5,973 पर बंद हुआ. नैस्डैक 1.51% बढ़कर 19,269 पर बंद हुआ.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 7 नवंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹4,888.77 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹1,786.70 करोड़ के शेयर खरीदे.

इससे पहले कल यानी 7 नवंबर को सेंसेक्स 836 अंकों की गिरावट के साथ 79,541 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 284 अंकों की गिरावट आई थी, यह 24,199 पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 गिरे और 1 चढ़ा. निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 गिरे और 4 चढ़े. एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.73% की गिरावट रही.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article