15 C
Raipur
Saturday, November 15, 2025

जांजगीर चांपा में पकड़ाए 7 जुआरी, सार्वजनिक जगह पर ताश की ‘गोटियां’ बिखेरने वालों पर एक्ट के तहत कार्रवाई

Must read

जांजगीर चांपा : जिले के पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर थाना क्षेत्र में त्योहार के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में थाना चापा से एक टीम थाना क्षेत्र में कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कैलाश नगर में कॉलोनी के पीछे स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग रूपए पैसे का दाँव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चाम्पा श्री यदुमणी सिदार को दिया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम को आता देख जुआरी भगाने के फिराक में थे जिन्हें घेरा बंदी करके 07 जुआरियों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 56450/- रुपए तथा 52 पत्ती ताश जप्त किया गया सभी जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया तथा सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा, उप निरीक्षक ऊमेंद्र मिश्रा, दादुरैया ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह , आरक्षक आकाश कालोसिया, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, संजय केवट, सचिन एक्का, कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी, रूप नारायण का विशेष योगदान रहा

Read Also : रायपुर में दर्दनाक हादसा: खुले गड्ढे में गिरकर दो मासूमों की मौत, लोगों ने रिंग रोड-1 किया जाम

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article