मुंबई। अक्टूबर और नवंबर कमाई के महीने होते हैं. इन दोनों महीनों में कंपनियां वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे घोषित करती हैं. इस दौरान कई कंपनियों द्वारा लाभांश, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसी कॉर्पोरेट कार्रवाइयों की भी घोषणा की जाती है.
ऐसी ही एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसने अपने शेयरधारकों के लिए 53 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया है, यानी कंपनी हर शेयर पर शेयरधारकों को 53 रुपये देने जा रही है. बता दें कि यह कंपनी निवेशकों के बीच काफी चर्चा में रहती है, और इसने मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्मॉलकैप कंपनी मल्टीबेस इंडिया की. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 53 रुपये का अंतरिम लाभांश जारी करने की घोषणा की है, जो 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य का 530% है.
कंपनी ने पिछले हफ्ते एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ”वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये (केवल दस रुपये) के अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 53 रुपये (केवल तिरपन रुपये) का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की गई है.’
कंपनी ने आगे कहा कि लाभांश का लाभ उठाने वाले शेयरधारकों की पहचान करने के लिए 27 नवंबर को रिकॉर्ड तिथि तय की गई है. इसका मतलब यह है कि जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें लाभांश दिया जाएगा, जबकि 27 नवंबर के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक इसके लिए पात्र नहीं हैं. लाभांश का भुगतान 12 दिसंबर या उससे पहले किया जाना है.
बता दें कि मल्टीबेस इंडिया पहली बार इतना बड़ा डिविडेंड जारी करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2024 में 3 रुपये का डिविडेंड जारी किया था.