20.1 C
Raipur
Friday, January 3, 2025

आपकी जिंदगी के 10 साल छीन सकती है Smoking, स्टडी में सामने आए धूम्रपान के डरा देने वाले नुकसान

Must read

स्मोकिंग कई तरह से सेहत को नुकसान पहुंचाती है। इससे सेहत को गंभीर नुकसान होते हैं, जो कई बार मौत की वजह भी बन जाती है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स हमेशा से ही इससे दूरी बनाने की सलाह देते हैं। हालांकि, बावजूद इसके कई लोग इसकी लत का शिकार हैं और इसे छोड़ पाना उनके लिए बेहद लगभग नामुमकिन का हो जाता है, लेकिन हाल ही में सामने आई एक स्टडी में कुछ ऐसे खुलासे हुए हैं, जिसे सुनने के बाद आप यकीनन सिगरेट या बीड़ी छूने से पहले 100 बार सोचेंगे। आइए जानते हैं इस लेटेस्ट स्टडी के बारे में विस्तार से

हाल ही में सामने आए इस अध्ययन के एक सिगरेट पीने से एक पुरुष के जीवन में औसतन 17 मिनट और एक महिला के जीवन में 22 मिनट  कम हो सकते हैं। इस स्टडी को करने के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं ने ब्रिटिश डॉक्टर्स स्टडी और मिलियन वूमेन स्टडी के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इन स्टडी में दशकों से जारी धूम्रपान की आदतों और उसके स्वास्थ्य परिणामों पर नजर रखी गई। इससे यह पता चला कि जो लोग स्मोकिंग नहीं छोड़ते हैं, उनकी लाइफ एक्सपेक्टेंसी उन लोगों की तुलना में 10 से 11 साल कम हो जाती है, जो लोग स्मोकिंग नहीं करते हैं।

यह स्टडी स्मोकिंग के चौंकाने वाले प्रभाव को उजागर करती है। धूम्रपान करने वाले लोग औसतन अपने जीवन के करीब एक दशक खो देते हैं। ताजा स्टडी में सामने आया कि 20 सिगरेट का एक सामान्य पैक पीने से स्मोक करने वाले व्यक्ति के जीवन से लगभग सात घंटे कम हो सकते हैं। ऐसे में अध्ययन में सामने आए खुलासे धूम्रपान छोड़ने की कोशिश को और भी जरूरी बनाते हैं। इतना ही नहीं इस अध्ययन में स्मोकिंग छोड़ने के प्रभाव का भी पता चला। स्मोक करने वाला एक व्यक्ति जो रोजाना 10 सिगरेट पीता है, वह सिर्फ एक हफ्ते के लिए सिगरेट छोड़ने से अपनी लाइफ का पूरा एक दिन खोने से बचा सकता है और आठ महीने तक धूम्रपान न करने से एक महीने का जीवन वापस पा सकता है।

वहीं, एक साल तक स्मोकिंग न करने से व्यक्ति जीवन के 50 दिन खोने से बच सकता है। इतना ही नहीं इस अध्ययन में यह भी पता चला कि स्मोकिंग करने के आप जल्दी बीमार और बूढ़े हो सकते हैं। इसका मतलब है कि स्मोकिंग की वजह से आपकी लाइफ के हेल्दी ईयर खत्म हो जाते हैं, जिससे खराब स्वास्थ्य की शुरुआत तेज हो जाती है। उदाहरण के लिए 60 साल के धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की हेल्थ प्रोफाइल आमतौर पर 70 साल के स्मोक न करने वाले व्यक्ति जैसी होती है। ऐसे में शोधकर्ताओं ने सलाह दी है कि पूरी तरह से स्मोक छोड़ना ही ज्यादा स्वास्थ्य लाभ लेने का इकलौता तरीका है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article