19.1 C
Raipur
Thursday, December 11, 2025

वाहन से टकराई बाइक, दामाद की मौत, ससुर की हालत नाजुक

Must read

बालोद. जिले में तेज रफ्तार बाइक अज्ञात वाहन से टकराने से दामाद की मौत हो गई. वहीं ससुर की हालत नाजुक है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा. यह घटना देर रात दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के अरमुरकसा गांव की है. दल्लीराजहरा पुलिस घटना की जांच में जुटी है.जानकरी के अनुसार ससुर और दामाद दोनों दल्लीराजहरा से कुसुमकसा की ओर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी अचानक अरमुरकसा गांव के पास अज्ञात वाहन से टकरा गए, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.दल्लीराजहरा पुलिस ने दोनों को अपने वाहन से सरकारी अस्पताल चिखलकसा लाया. यहां से दामाद को प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. वहीं घायल ससुर का इलाज जारी है. मृतक का नाम त्रिलोक गिरी पिता विषणु गिरी निवासी राजहराबाबा दल्लीराजहरा है. वहीं घायल ससुर का नाम बिरगांव निवासी परमेश्वर गिरी पिता अयोध्या गिरी है. पुलिस घटना की जांच कर रही.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article