24.2 C
Raipur
Monday, October 13, 2025

“अब बस आगे बढ़िए…” सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोल को दिया करारा जवाब, अबू धाबी मस्जिद विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Must read

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में अबू धाबी की मशहूर शेख जायद मस्जिद के दौरे को लेकर चर्चा में रहीं।उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें वह मस्जिद में जूते पहने दिखाई दीं। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। लेकिन सोनाक्षी ने अब आलोचकों को शालीनता से जवाब देते हुए कहा — “अब बस आगे बढ़िए।”

क्या है पूरा मामला?

सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर अबू धाबी मस्जिद की तस्वीरें शेयर की थीं। कई यूज़र्स ने उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पवित्र स्थान पर जूते पहन रखे हैं। हालांकि, हकीकत यह थी कि वह जिस जगह खड़ी थीं, वह मस्जिद के बाहरी हिस्से का प्रांगण था — जहां जूते पहनने की अनुमति होती है।

सोनाक्षी का जवाब — “अब आगे बढ़िए”

ट्रोल्स के बढ़ते कमेंट्स के बीच सोनाक्षी ने अपने पोस्ट के नीचे जवाब देते हुए लिखा — “थोड़ा रिसर्च कर लिया कीजिए… ये मस्जिद के बाहर का हिस्सा है। कृपया अब बस आगे बढ़िए।” उनके इस जवाब को फैन्स ने “क्लासी रिप्लाई” कहा और सोशल मीडिया पर उनकी शालीनता की तारीफ की।

फैन्स और सेलिब्रिटीज का समर्थन

सोनाक्षी के फैंस ने लिखा कि सोशल मीडिया पर बिना पूरी जानकारी के नफरत फैलाना सही नहीं है। एक यूज़र ने कहा — “सोनाक्षी हमेशा रिस्पेक्टफुल रही हैं, उन्हें गलत समझा जा रहा है।” कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोनाक्षी का साथ देते हुए ‘ट्रोल कल्चर’ पर नाराज़गी जताई।

सोशल मीडिया पर बहस जारी

हालांकि विवाद शांत नहीं हुआ है। कुछ यूज़र्स ने सोनाक्षी से पोस्ट हटाने की मांग की, जबकि कई लोगों ने धार्मिक स्थलों के प्रति सम्मान बनाए रखने की बात कही। फिर भी, सोनाक्षी का जवाब यह दिखाता है कि वह ट्रोलिंग से ऊपर उठकर शांति और सम्मान से बात करना पसंद करती हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article