21.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट कभी भी हो सकता है घोषित, डायरेक्ट लिंक ssc.gov.in पर होगा एक्टिव

Must read

एसएससी की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। इस एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का इंतजार है ताकी वे भर्ती के अगले चरण की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर सकें।

एसएससी की ओर से सीजीएल पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किये जाएंगे।एसएससी सीजीएल रिजल्ट का लिंक ऑनलाइन माध्यम से ssc.gov.in पर एक्टिव होगा। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे। अगर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हुआ तो अभ्यर्थी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। नतीजे चेक करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  • एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट 2024 घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के मुख्य पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मांगी गई डिटेल दर्ज करना होगा या रिजल्ट के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकेंगे।

टियर 1 परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही टियर 2 एग्जाम में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। टियर 2 एग्जामिनेशन के लिए एसएससी की ओर से शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी की ओर से Combined Graduate Level Examination, 2024 (Tier II) का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को करवाया जायेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article