HomeBREAKING NEWSStree 2 ने रिलीज के 25वें दिन रचा इतिहास, तोड़ दिया Pathaan...

Stree 2 ने रिलीज के 25वें दिन रचा इतिहास, तोड़ दिया Pathaan का रिकॉर्ड …

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर  और एक्टर राजकुमार राव  की फिल्म ‘स्त्री 2’  ने संडे को अपने 25वें दिन में एक और इतिहास रच दिया है. ‘स्त्री 2’  ने हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’  के इंडिया के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ दिया था. वहीं, अब किंग खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड स्त्री 2 ने तोड़ दिया है.

- Advertisement -

बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 25वें दिन फिल्म ‘पठान’  का इंडिया के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. साल 2023 में आई पठान ने इंडिया में टोटल 543.09 करोड़ रुपए कमाए थे. लेकिन अब ‘स्त्री 2’ ने 24वें दिन तक इंडिया में टोटल 540.04 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. फिल्म की टोटल कमाई 550.79 करोड़ रुपए हो चुकी है. इसके साथ ‘पठान’  को पछाड़ते हुए स्त्री 2 बॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म बन चुकी है. फाइनल डेटा आने के बाद ये आकंड़ा बदल सकता है.

‘स्त्री 2’  से आगे अब एनिमल (553.87 करोड़ रुपए) और जवान (640.25 करोड़ रुपए) है. इसके अलावा स्त्री 2 ने 25वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दिया है. आइए जानते हैं कि अपनी रिलीज के 25वें दिन पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप फिल्में कौन-कौनसी है, जिन्हें स्त्री 2 ने पीछे कर दिया है.

शाहरुख खान की सितंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने अपने 25वें दिन पर टोटल 9.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

6.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ केजीएफ चैप्टर 2 (हिंदी वर्जन) दूसरे नंबर पर मौजूद है. कन्नड़ सुपरस्टार यश की ये फिल्म अप्रैल 2022 में रिलीज हुई थी.

4.85 करोड़ रुपये की कमाई प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी (हिंदी वर्जन) ने अपने 25वें दिन पर की थी.

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसने अपने 25वें दिन पर 4.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

स्त्री 2 ने पठान का रिकॉर्ड 25वें दिन की कमाई के मामले में भी ध्वस्त कर दिया है. शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जनवरी 2023 में आई फिल्म ‘पठान’ ने अपने 25वें दिन पर 3.25 करोड़ रुपए बटोरे थे.

 

Must Read

spot_img