36 साल की टीवी हसीना सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को धूमधाम से जिम कॉर्बेट में एक्टर सुमित सूरी के साथ सात-फेरे लिए थे। दोनों की शादी के फंक्शन की अब तक कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिस पर फैंस प्यार लुटाने से जरा भी पीछे नहीं रहे। अब हाल ही में खूबसूरत नागिन ने संगीत सेरेमनी की कई और फोटोज शेयर की है।
- 36 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधी सुरभि ज्योति
- सुरभि ज्योति की संगीत सेरेमनी की फोटोज वायरल
- 27 अक्टूबर को एक्टर सुमित सूरी से की थी शादी
टीवी की एक और हसीना शादी के बंधन में बंध चुकी है। कुबूल है और नागिन जैसे शोज से अपनी ऑडियंस का दिल जीतने वाली सुरभि ज्योति 27 अक्तूबर को एक्टर सुमित सूरी से जिम कॉर्बेट में शादी के बंधन में बंधी थीं।
सुरभि की शादी की कई फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया। अब हाल ही में एक्ट्रेस की एक और फोटो सामने आई है, जिसमें वह ब्लू रंग के लहंगे में गजब ढहा रही हैं। सुरभि की इन तस्वीरों को देखकर ये साफ लग रहा है कि अपने इन प्यार भरे पलों को कितना एन्जॉय कर रही हैं।








